बिन्टू कुमार
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित खेल स्टेडियम में इन दिनों सेना भर्ती की तैयारी को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों युवा रोजाना सुबह 4 बजे से मैदान में दौड़, व्यायाम, लंबी कूद, पुश-अप्स और अन्य शारीरिक परीक्षणों की तैयारी में पसीना बहा रहे हैं। हालांकि भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं ने बताया कि स्टेडियम में लगी लाखों रुपये की हाई मास्ट लाइटें खराब पड़ी हैं, पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है और मैदान में खरपतवार उग आए हैं, जिससे प्रशिक्षण में कठिनाई हो रही है। वहीं, स्टेडियम में दौड़ने के लिए बनाए जा रहे ट्रैक को भी हाल की बारिश ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे युवा आए दिन चोटिल हो रहे हैं। भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद उनका लक्ष्य सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना है। वहीं, प्रशिक्षकों का मानना है कि इस बार युवाओं का जोश पहले से कहीं अधिक है और उनकी मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगी।