स्मार्ट हलचल|भीनमाल केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने किया।
एडवोकेट ढाका ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, घरेलू आवश्यक वस्तुएं, सोना-चांदी समेत कई जरूरी चीजों की कीमतों में वृद्धि ने आमजन, विशेषकर निम्न और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता का जीवन-यापन दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान एनडीए सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने महंगाई पर रोक लगाने की मांग की।
इस मौके पर एडवोकेट भावेश देवासी, छात्रनेता कृष्ण मेघवाल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष हितेश पारंगी, राजपाल बिश्नोई, भरत कुमार, हरचंद नांदिया, इमरान खान, अभिमन्यु परमार, दिनेश जयपाल, अमृत दर्जी, पहाड़सिंह राव, राकेश पंवार, रतनाराम बागरी सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।