बानसूर । स्मार्ट हलचल/युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान युवा नेता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। राजेश बागड़ी ने बताया नरेन्द्र मोदी की सरकार में पिछले 10 सालों से युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा रोजगार दिवस मना रही है और दूसरी तरफ़ युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश पुरोहित, लक्ष्मण छावड़ी, संजय यादव, गिरवर शेखावत, अमीत भेड़ी, संदीप कुमार यादव, राकेश गुर्जर, हंसराज कसाना, रिंकू गुर्जर, हेमा गुर्जर, विजयपाल, प्रमोद कुमार, मोहन लाल, विजेन्द्र, अमित गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।