दिनेश साहू आसींद
आसींद: स्मार्ट हलचल|युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “संकल्प अभियान हर घर तक” के तहत जनवरी माह में आसींद विधानसभा क्षेत्र में एकदिवसीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की उपस्थिति में निकाली जाएगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पदयात्रा अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोजमंदिर से प्रारंभ होकर आसींद उपखंड कार्यालय तक पहुंचेगी। इस दौरान विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस इस पदयात्रा के माध्यम से अरावली बचाओ अभियान, वोट चोरी के आरोप, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, एमएसपी का सही रूप में लागू न होना, भर्ती परीक्षाओं में देरी, खाद, पेस्टिसाइड्स व यूरिया की कमी, स्मार्ट मीटर से जुड़े बिलों में गड़बड़ियां तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
इस कार्यक्रम की घोषणा रविवार को यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और आसींद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर की जयपुर में हुई मुलाकात के बाद की गई।
पदयात्रा में भीलवाड़ा जिले सहित राजस्थान भर से युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।


