खेत में काम करते करंट लगने से युवक की मौत
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की स्टार्टर का करंट लगने से मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रामेश्वर पुत्र चंपालाल सहरिया निवासी गीगचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा छोटा भाई मनोज पुत्र चंपालाल 23 वर्ष निवासी गिगचा जो कि बलविंदर सिंह निवासी कंचनपुर के खेत पर काम करता था सवेरे जानवरों के लिए रजका काटने गया था। वापस आकर बोरवेल मोटर के स्टार्टर चालू किया तो उसे करंट लगा उस को नाहरगढ़ चिकित्सालय में लाया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया। नाहरगढ़ चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।