कृत्रिम तलाई में नहाते समय डूबने से एक युवक की हुई मौत, बूढादीत पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
@ भुवनेश प्रजापति
स्मार्ट हलचल/बूढादीत थाना क्षेत्र के मोराना गांव में कृत्रिम तलाई में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।बूढादीत थाना प्रभारी भंवर सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मंडावरा चौकी क्षेत्र के गांव मोराना में गौ शाला में बनी कृत्रिम तलाई में नहाते समय एक युवक की दिन के 1:00 बजे के समय डूबने से मृत्यु हो गई। जैसे ही मामले की सूचना थाना पुलिस को मिली तो मौके पर थाना बूढादीत एएसआई नंदलाल सैनी व हैड कांस्टेबल हुकुम सिंह गुर्जर मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया की मृतक लव प्रीत पुत्र गुरमीत सिंह जाति सिख उम्र 19 वर्ष श्योपुर एमपी का रहने वाला था। जो कि गेहूं की फसल काटने कंबाइन मशीनें के साथ ऑपरेटर के रूप में कार्य करने आया हुआ था ।जो बुधवार को दिन के 1 बजे मोराना गांव में गौ शाला में बनी कृत्रिम तालाई में नहाने गया था जिसकी तलाई में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मोके पर जाकर ग्रामीणों की मददत से शव का बाहर निकाला गया व पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने हेतु सुल्तानपुर सीएचसी भिजवाया गया, जहा शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बूढादीत थाना पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।