नारायणपुर।स्मार्ट हलचल|उपखण्ड के मानसरोवर जोहड़ में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। अध्यापिका प्रमिला चौधरी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर करना और हमारे आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी मीणा ने कहा कि यदि बच्चे एवं महिलाएं जागरुक होकर नशा करने वाले लोगों को बार-बार टोके या उनको कहे तो निश्चित रूप से नशा को कम करके इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नशा नाश की जड़ है। यह एक बुरी लत है जो धीरे-धीरे लगती है लेकिन इसके लगातार प्रयोग से व्यक्ति के शरीर पर विभिन्न दुष्प्रभाव डालता है इसलिए हर व्यक्ति को शपथ लेनी चाहिए कि नशा ना तो करेगे ना करने देंगे और ना ही करने वाले का साथ देंगे। नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


