नाबालिग बालिका का उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके में अपहरण का मुकदमा है दर्ज। बालिका नानी के घर से हुई थी लापता।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|बूंदी निवासी एक नाबालिग बालिका की कोटा के एमबीएस अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। बालिका को रविवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर एक लड़का भर्ती करवा कर फरार हो गया था। नाबालिक बालिका की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बालिका का उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके में अपहरण का मुकदमा दर्ज था।
नयापुरा थाना अधिकारी विनोद नागर ने बताया कि नाबालिग बालिका 17 वर्षीय है, जिसके अपहरण का मुकदमा उदयपुर के थाने में दर्ज है। बालिका को रविवार शाम 6 से 7 बजे के बीच कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक लड़के ने भर्ती करवाया था। इस
लड़की ने देर रात ढाई बजे दम तोड़ दिया है। इस संबंध में लड़की के परिजनों को भी सूचना दे दी थी। साथ ही उदयपुर पुलिस को भी जानकारी दी थी। लड़की के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है।
परिजन कोटा पहुंचे थानाधिकारी विनोद कुमार नागर ने बताया कि लड़की के परिजन भी आज सुबह कोटा पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर में नाबालिग लड़की की किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस लड़की की उदयपुर से कोटा आते समय बस में तबीयत बिगड़ने के बाद युवक लड़की को अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने पर वह फरार हो गया। इस संबंध में पोस्टमार्टम सहित सभी प्रक्रियाएं उदयपुर पुलिस करवाएगी। उदयपुर पुलिस कोटा के लिए रवाना भी हो गई है।
14 नवम्बर को मुकदमा दर्ज हुआ था मुकदमा उदयपुर के अंबा माता थाने में। थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह राव का कहना है कि बालिका मूल रूप से बूंदी जिले के नैनवां इलाके की रहने वाली है. उसके अपहरण का मुकदमा 14 नवंबर की शाम को उदयपुर में दर्ज हुआ था। वह अपनी नानी के यहां पर आई हुई थी, जिसमें परिजनों ने एक युवक पर शक भी जताया था। वह भी बूंदी के नैनवा इलाके का ही रहने वाला है। बालिका की कोटा के अस्पताल में मौत की सूचना मिली है। इसके बाद कोटा जाकर पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं करवाएंगे। इसकी जांच में ही सामने आएगा कि क्या पूरा कारण रहा है? प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।


