सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सूरौठ नगर इकाई की ओर से युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत कार्यकारणी सदस्य तिलक भारद्वाज थे। कार्यक्रम में भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हजारों युवाओं के प्रेरणादायक स्रोत है। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। यह वाक्य केवल शब्द नहीं बल्कि जीवन जीने का एक मंत्र है। कार्यक्रम में महाविद्यालय इकाई सचिव आशु कुमारी मीणा ने बताया कि यदि हम शिक्षा को केवल नौकरी पाने का साधन न बनाकर चरित्र निर्माण का माध्यम समझे तो यह विवेकानंद का मार्ग होगा। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष बलवीर सिंह, नगर मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर सह मंत्री मनोज कुमार, सह मंत्री संदेश बेनीवाल, इकाई अध्यक्ष कन्हैया, इकाई उपाध्यक्ष मेघा जांगिड़, छात्रावास संयोजक सूरज योगी आदि कार्यकर्ताओं ने परिचर्चा की।


