Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसमाज को सशक्त बनाने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की...

समाज को सशक्त बनाने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत – युवराज राठौर

आमसभा में समाज के उत्थान हेतु सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव पारित
राठौर तेली समाज जिला बूंदी की आम सभा संपन्न, सामाजिक एकता और अखंडता लिया संकल्प
बून्दी-स्मार्ट हलचल|राठौर तेली समाज को सशक्त बनाने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत हैं। ऐसा कहना हैं राठौर तेली समाज के जिलाध्यक्ष युवराज राठौर डाबी का। राठौर तेली समाज बूंदी की आमसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष युवराज राठौर ने समाज के युवाओं को स्वयं सशक्त होकर समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करने की बात कही। इन्होंने कहा कि समाज सशक्त और संगठित होगा तभी उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक पहचान मिलेगी। इसलिए लोग संगठित हो संगठन को मजबूत बनाएं और इतिहास रचने का काम करें।
जिलाध्यक्ष युवराज राठौर की अध्यक्षता में आयोजित राठौर तेली समाज जिला बूंदी की आम सभा के मुख्यअतिथि राजस्थान प्रान्तीय राठौर तेली महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकीन चंद्र राठौर रहे। इस दौरान युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद राठौर कोटा, जिला उपाध्यक्ष धर्मचंद राठौर लांबाखोह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल राठौर बसोली, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र राठौर नौताडा, युवा जिलाध्यक्ष हेमराज राठौर, जिला महिला अध्यक्ष निशा सालीवाल, कोटा के युवा जिलाध्यक्ष सोनू साहू जाड़ला, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद राठौर मंचासीन रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शौकीन चंद्र राठौर ने समाजबंधुओं को आपसी मतभेद भुला कर कार्य करते हुए एकसूत्र में बंध कर नित नई ऊंचाईयों छुने का प्रयास करना होगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री महावीर राठौर, कोटा के युवा जिलाध्यक्ष सोनू राठौर जाड़ला, कापरेन तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण, धर्मचंद डाबी, विष्णु प्रसाद बरूंधन, रामस्वरूप राठौर गोठड़ा, योगेश राठौर, उमेश राठौर कोटा ने भी सामाजिक उत्थान हेतु अपने विचार रखे।

युवा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित
आमसभा के दौरान युवा जिलाध्यक्ष हेमराज राठौर ने समाज के युवाओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है। किसी भी बड़ा काम को अंजाम देने के लिए बड़ी सोच रखने की जरूरत है। समाज में अलख जगाने का काम करें। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष हेमराज राठौर ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की।
नवगठित युवा जिला कार्यकारिणी में कमलेश साहू नौताड़ा, मुकेश गुलानियां जिला कोषाध्यक्ष, गिरिराज राठौर माटून्दा को जिला महामंत्री, अनिल साहू देई, श्याम साहू लाखेरी, लोकेश राठौर गुढ़ा, नरेश राठौर इन्द्र्रगढ़, कन्हैया लाल केपाटन को जिला उपाध्याक्ष, कैलाश साहू नैंनवां, कमल साहू गोठड़ा, महावीर साहू हिंड़ोली, हनुमान राठौर जिला संगठन मंत्री, प्रदीप चन्द्रवाल कापरेन को जिला सह मंत्री तथा तेजमल राठौर कापरेन को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है।

जल्दी ही होंगे जिलाध्यक्ष के चुनाव, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव पारित
आमसभा से पूर्व जिला कार्यकारिणी, तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष युवराज राठोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तेली समाज के उत्थान और प्रगति, संगठन द्वारा बालक बालिकाओं की शिक्षा एवं रोजगार हेतु मार्गदर्शन, आगामी पंचायत राज एवं स्थानीय निकाय चुनावों में समाज की भागीदारी सहित तहसील स्तर पर संगठन को मजबूरी देने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी ने एकस्वर में समाज के उत्थान हेतु सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव पारित किए। बैठक में जिलाध्यक्ष युवराज राठौर ने कार्यकाल पूर्ण होने पर जिलाध्रूख के चुनाव करवाने की घोषणा करते हुए जिला महामंत्री रामस्वरूप राठौर तथा प्रेमशंकर राठौर को जिला निवार्चन अधिकारी नियुक्त कर निवार्चन कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए।

आमसभा में यह हुए शामिल
इस दौरान बूंदी उपाध्यक्ष निहाल चंद सालीवाल, जिला महामंत्री रामस्वरूप राठौर, छात्रावास पूर्व अध्यक्ष गणेश नैनावां, तरुण राठौर, महावीर सालीवाल, कृष्ण कान्त राठौर, कैलाश साहू, राम स्वरूप राठौर हिंडोली, तालेड़ा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, इंद्रगढ़ तहसील अध्यक्ष दीपक राठौर, के पाटन तहसील प्रेमशंकर राठौर, बंशी लाल राठौर, विष्णु प्रसाद राठौर बरूंधन, राजकुमार राठौर, महिला प्रकोष्ठ की लाड़ कंवर, चन्द्रकला, कृष्णा राठौर, पुष्पा राठौर, रामजोत, सुशीला राठौर सहित पूरे जिले भर से समाजबंधु सम्मिलित हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES