इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल/सुल्तानपुर नगर में श्री मीना छात्रावास परिसर मेन रोड सुल्तानपुर में नरेश मीना के हाई कोर्ट से ज़मानत होने पर छात्रावास उपाध्यक्ष राजकुमार मीना के नेतृत्व में आतिशबाजी करके मुह मीठा करवाया इस अवसर पर संरक्षक रामकुँवार मीना, रघुवीर मीना, रामरतन नेमीचंद हरिपुरा, इंजीनियर रवि मीणा बल्लभपुरा, पवन कल्याणपूरा लोकेश, महेश, मोनू, रामविलास, रोहित मीना, दिनेश मीना, सुरेश आदि युवा साथ रहे!