पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जीवन में आत्मसात कर राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करे युवा : तिवारी
बूंदी- स्मार्ट हलचल|मेरा युवा भारत केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती सप्ताह के तहत युवा-संवाद, संगोष्ठी एवं शिक्षात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आचार्य डॉ. सर्वेश तिवारी रहे। अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षक भँवर सिंह हाड़ा, राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम सहभागी गोविन्द प्रजापत रहे। मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पं. उपाध्याय एक भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के प्रस्तावक और राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के नेता थे, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अग्रदूत था। उनकी अवधारणा ने युवा पीढ़ी को एकात्मकता की सीख दी। अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी पाटोदिया ने युवाओं से उपाध्याय के विचारों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विकसित भारत क्विज के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर ने केंद्र की गतिविधियों व क्विज़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र के बालूलाल वैष्णव, रामेष्ट युवा मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली, रोवर स्काउट अतिश वर्मा, विवेक गुर्जर ने सक्रिय भूमिका द्वारा आयोजन में योगदान दिया।
आयोजन के तहत युवाओं के मध्य निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रोचक प्रतिस्पर्धी वातावरण में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता में शिवानी गुर्जर प्रथम, काजल कँवर द्वितीय, भारती मीणा तृतीय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, अंजलि द्वितीय, कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को केंद्र द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।


