अजय सिंह (चिंटू)
टोंक-स्मार्ट हलचल/मालपुरा उपखंड क्षेत्र के डैंचवास गांव का रहने वाला एक युवक सोमवार शाम को घर से लापता हो गया है। वहीं एक सप्ताह बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। तलाश के बाद निराश परिजनों ने डिग्गी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है। युवक नरेश सिंह राव वंशावली वाचन का काम करने वाले यजमान के साथ दिहाड़ी मजदूरी करता था। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के पिता महावीर सिंह राव ने डिग्गी थानें में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों व ग्रामीणों ने गांव के आसपास के क्षेत्र के अलावा किशनगढ़,अजमेर,अराई,बरना,मालपुरा टोंक सहित कई जगहों पर रहने वाले रिश्तेदारों के ठिकानों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं युवक के नहीं मिलने से परिजनों का रो-रो के हाल बेहाल है। फिलहाल पुलिस ने युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं थाना अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस तकनीकी संसाधनों के माध्यम ओर फोटो युक्त पहचान पत्र से युवक की तलाश कर रही है।