(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।स्मार्ट हलचल|जिले में अपराधियों का खौफ इस कदर हावी है कि 48 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर हत्या की दो वारदातों ने पूरे जनपद को दहला दिया है। एक तरफ नहर के किनारे जेल से छूटे युवक का गला रेतकर शव फेंका गया, तो दूसरी ओर मांझी-बकुल्हा रेलखंड के पास झाड़ियों में एक निर्वस्त्र महिला की सिर विहीन लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अब दोनों मामलों को गंभीरता से जोड़कर जांच कर रही है।
जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर में बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर एक खून से सने शव पर पड़ी, जिसे देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान गांव के ही चंदन सिंह (35) के रूप में हुई, जो दो दिन पहले ही शराब तस्करी के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। चंदन के गले को धारदार हथियार से रेत दिया गया था और शव को नहर के पास एक बंद पड़े मकान के पास फेंक दिया गया था।
सूचना मिलते ही एएसपी उत्तरी दिनेश शुक्ल और जयशंकर मिश्र मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। बताया जाता है कि चंदन मनबढ़ किस्म का युवक था और शराब के कारोबार में उसका नाम पहले भी सामने आया था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहती है, जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इसी बीच, मंगलवार सुबह मांझी-बकुल्हा रेलखंड के बीच झाड़ियों में एक 30 वर्षीय महिला की सिर कटी लाश मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महिला निर्वस्त्र अवस्था में थी, पैर में पायल और कमर व पैरों में काला धागा बंधा था, जो हत्या को रहस्यमय बना रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी कृपाशंकर और सीओ फहीम कुरैशी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी मंगाई है।
दोनों घटनाओं से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। लोगों में चर्चा है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एएसपी दिनेश शुक्ल ने दावा किया है कि दोनों मामलों में सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उधर, पुलिस इन दोनों हत्याओं को आपस में जोड़कर भी जांच कर रही है, क्योंकि दोनों वारदातें बेहद क्रूर और योजनाबद्ध तरीके से की गई हैं। लगातार दो दिन में दो शव मिलना और दोनों में अत्यधिक हिंसक तरीके से हत्या होना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
फिलहाल पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे इन रहस्यमयी हत्याओं की कड़ियां जुड़ सके। जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।


