Homeराजस्थानअलवरदुकान का सामान लेने दिल्ली निकला युवक रहस्यमयी तरीके से लापता, डेढ़...

दुकान का सामान लेने दिल्ली निकला युवक रहस्यमयी तरीके से लापता, डेढ़ महीने से कोई सुराग नहीं

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल| थाना क्षेत्र के ग्राम अजबपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक गिर्राज प्रसाद साटोंलिया पिछले डेढ़ महीने से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है। परिवार और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों की चिंता और बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है। परिजनों के अनुसार गिर्राज पिछले 6 वर्ष से अजबपुरा बस स्टैंड पर फुटवियर और रेडीमेड की दुकान संचालित कर रहा था। वह 16 अक्टूबर की सुबह करीब 7.30 बजे दुकान के लिए सामान खरीदने दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके पास उस समय करीब 90 हजार रुपये नकद थे। लेकिन घर से निकलने के डेढ़ घंटे बाद सुबह करीब 9 बजे उसका मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया, जो आज तक चालू नहीं हुआ है। फोन बंद मिलने के बाद से ही परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश में जुट गए। गिर्राज के मित्र, रिश्तेदार और दिल्ली तक के संभावित संपर्कों से पूछताछ की गई, लेकिन कहीं से भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद 17 अक्टूबर को परिजनों ने नारायणपुर थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि गिर्राज का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह पूरी तरह अपने कामकाज में व्यस्त रहने वाला युवक था, इसलिए उसका अचानक इस तरह गायब हो जाना परिवार के लिए बेहद चिंताजनक है। लापता युवक का कोई पता न चलने से गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। वहीं परिजन पुलिस से लगातार जांच तेज करने की मांग कर रहे हैं। डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग न मिल पाने से मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है, जबकि परिवार उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है। थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है, जो विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि तकनीकी और मानवीय दोनों स्तर पर खोज जारी है। गिर्राज की गुमशुदगी से परिवार सहित गांव में भी चिंता का माहौल है और सभी उसकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES