संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल| कस्बे के विवेकानंद सर्किल स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लंबे अर्से से रंग-रोगन के अभाव में उपेक्षित थी। ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर युवाओं को स्वयं पहल करने की प्रेरणा मिली। युवाओं ने आगे बढ़कर प्रतिमा का रंग-रोगन कर उसे नया स्वरूप दिया। इस दौरान युवा अजय त्यागी ने प्रतिमा पर रंग भरा। मौके पर मोहित प्रजापति के साथ गिरिराज मेहरा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। युवाओं ने बताया कि इस कार्य का उद्देश्य महापुरुषों की प्रतिमाओं का संरक्षण करना और समाज में स्वच्छता व प्रेरणा का संदेश देना है।


