गांव नौरंगपुरा के युवाओं ने पेश की एक नई मिशाल ।
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ उपखंड क्षेत्र समीप गांव नौरंगपुरा में जय भोमिया बाबा क्रिकेट क्लब की ओर से जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रामगढ़ टीम ने जटवाड़ा को हराकर जीत हासिल की । महवा विधायक माननीय श्री राजेंद्र मीना जी ने समापन समारोह में उपस्थित होकर विजेता टीम रामगढ़ और उपविजेता जटवाड़ा के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और एक-एक पौधा ईनाम के रुप में भेट किया। साथ ही नौरंगपुरा कमेटी के सदस्यों को भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा ईनाम के साथ एक पौधा भेट करने की इस पहल की खूब प्रसंशा की। मानसिंह गुरूजी ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य जितेंद्र मीना, रामुसिंह, पवन, भूपेश, लोकेंद्र, महेंद्र गुरूजी, सतीश, अनिल, रवि और सभी ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिला।