Homeराजस्थानअलवररपट पार करते दो युवक बाइक सहित बहे

रपट पार करते दो युवक बाइक सहित बहे

स्मार्ट हलचल/चौमहला/क्षेत्र की चाचूर्णी नदी की रपट से बाइक सहित दो युवक नदी के बहाव में बहे गए। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के सुवासरा थाना क्षेत्र के लकवा गांव के दो व्यक्ति सेंकला-ढाबला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने आए थे जो वापस लौट कर जा रहे थे तभी चाचूर्णी नदी की रपट पर करीब आधा फिट पानी बह कर जा रहा था उस समय अन्य बाइक चालक निकल कर जा रहे थे जिनको देखकर इन्होंने भी अपनी मोटरसाइकिल पानी में डाल दी बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर गाड़ी सहित दोनो नीचे गिर गए जो पानी के तेज बहाव में बहकर आगे निकल गए दोनों को तैरना आता था जिससे उनकी जान बच पाई। नदी की इस रपट पर आए दिन पानी आता रहता है पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोग यहा बड़ा पुल बनाने की डिमांड कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहा कोई भी पुलिस के जवान तैनात नहीं थे जो पुलिया पर पानी होने के समय राहगीरों को रोक सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES