सी पी गोयल
बारां 5 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान युवा बोर्ड तथा युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार शाम को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं की प्रस्तुति से कला और संस्कृति का वातावरण जीवंत हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
महोत्सव में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल रहे, अध्यक्षता समाजसेवी आनंद गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैंदालाल रैगर, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हरिचन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य रेखा सक्सेना रहे।
मुख्य अतिथि मेघवाल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए युवाओं को भारत के विकास के प्रमुख चालकों के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने नागरिक भागीदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा ऐसे कार्यक्रमों को सतत जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। अध्यक्षता कर रहे गर्ग ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एवं विकसित भारत के मंत्र को लेकर युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजनों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि रैगर ने उद्बोधन में राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण एवं प्रोत्साहन पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम प्रभारी रतन सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है। महोत्सव में जिले के सैकड़ों ग्रामीण प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व में पंजीकृत संभागियों ने राजस्थानी एवं राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न लोक कलाओं में अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। महोत्सव में सामूहिक नृत्य सामूहिक गान, एकल नृत्य, एकल गान, राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित भाषण, कविता लेखन, मांडना, हैंडीक्राफ्ट, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सूरज भारती, लखन सिंह, हेमलता डोली, शिवानी भार्गव, लक्ष्मी कुमारी, दीपक पूर्ति, रितिका मेघवाल, दिशा रावल, प्रियांशी, तेजस्वी सृष्टि शर्मा, पूनम महावर, मुस्कान साहू, रवीना, मयंक, शिवानी रावल, वासुदेव एरवाल, राजू एरवाल को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी को एवं अन्य चयनित प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए की नकद राशि और प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मीठालाल माली व राज्य संदर्भ व्यक्ति दिनेश वैष्णव ने सहयोग किया।


