राजगढ़ अलवर (स्मार्ट हलचल) राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ स्थित नारायणी धाम हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मेले का अयोजन किया गया जिसमें कई राज्यों से श्री नारायणी माता धाम पहुंचने वाले सभी पद यात्रियों का युवा टीम के द्वारा आने वाले सभी यात्रियों की सेवा के लिए चाय बिसलेरी की बोतल फल पोहा एवं भव्य पुष्प वर्षा की गई माता के धाम पर आने वाले सभी पदयात्रियों के अध्यक्षों का और सभी समाजसेवियों का माला दुप्पट्टा पहनाकर और नारायणी माता का 100 वर्षों का गौरवपूर्ण इतिहास श्री नारायणी शतक भेट की युवा टीम पिछले काफी सालों से माता नारायणी के धाम पर निरंतर सेवाए देती आ रही है।