रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 38 किलो 880 ग्राम अवैध डौ ड़ा चूरा सहित गिरफ्तार किया बरामद अवैध अफीम डोडा चूरा की कीमत लगभग 6 लाख 10 हजार बताई गई। झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिले के सभी थाना अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे इन्हीं निर्देशों की पालना में भवानी मंडी पुलिस ने दो युवकों को 38 किलो 880 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया तोमर ने बताया कि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक धनराज गोचर मय पुलिस जापता के वास्ते अवैध कार्यों की चेकिंग और रोकथाम नाकाबंदी हेतु थाने से गस्त कस्बा भवानी मंडी करते हुए पीली कोठी कस्बा भवानी मंडी पहुंचे जहां पर रेलवे लाइन की बाउंड्री के पास बबुल के पेड़ के नीचे दो व्यक्ति खड़े हुए नजर आए जिनके पीछे एक पिट्टू बेग लटके हुए थे तथा दोनों में एक ट्रॉली बैग हाथ में पड़ा हुआ था इन दोनों को डिटेन कर नियमानुसार तलाशी ली तो आरोपी गणों के पास के बैगों में कुल 38 किलो 880 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम निर्मित डोडा चूरा पाया गया दोनों युवकों ने अपने नाम कमल सिंह पुत्र भगवान सिंह जाति आंजना उम्र 23 साल निवासी ढाबला आंजना पुलिस थाना बडोद जिला आगर तथा राजेंद्र सिंह परिहार पुत्र गोपाल सिंह जाति सोंधिया राजपूत उम्र 21 साल निवासी ढाबला आंजना पुलिस थाना बड़ोद मध्य प्रदेश बताया एक आरोपी तारा सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी सेवा खेड़ी पुलिस थाना बडोद जिला आगर मध्य प्रदेश फरार बताया गया थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में वे स्वयं उप निरीक्षक धनराज ,अरुण कौशिक आर पी एफ ,रामकुमार शर्मा आरपीएफ, कांस्टेबल मुकेश कुमार, चुरामन सिंह हरिराम, मदनलाल, महेश, रवि दुबे , राजेश, विकास आदि शामिल थे