Homeभीलवाड़ाहोटल पर खाना खाने के लिए बेठे युवकों पर सरिये एवं डंडों...

होटल पर खाना खाने के लिए बेठे युवकों पर सरिये एवं डंडों से कुछ सिरफिरों ने किया हमला, मामला दर्ज


होटल पर खाना खाने के लिए बेठे युवकों पर सरिये एवं डंडों से कुछ सिरफिरों ने किया हमला, मामला दर्ज,Youths attacked at hotel


(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/विगत रात्रि शाहपुरा रोड़ बाइपास पर स्थित होटल अशरफी पर खाना खाने के लिए होटल मे बैठे युवकों पर कुछ सिरफिरों ने सरिये एवं डंडों से किया हमला कर दिया जिससे एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।थानाधिकारी नरपत सिंह बाना ने बताया कि विशाल खटीक ने रिपोर्ट दी की 31 मई को रात्रि समय करीब 9.30 बजे की घटना है कि प्रार्थी एवं उसका दोस्त प्रेम पिता जितेन्द्र खटीक निवासी जहाजपुर दोनों ही खाना खाने के लिए अशरफी होटल पर गये थे। जैसे ही खाना खाने के लिए बेठे थे कि मुलजिम वली शेर पिता मोहम्मद शेर, अकरम, बाबु, मुर्तजा, साहिल सहित 2-3 अन्य व्यक्ति जिन्हे प्रार्थी नाम से नही शक्ल से जानता है होटल पर आये एवं प्रार्थी व उसके दोस्त को अकेला देख प्रार्थी को मां बहनों की बुरी बुरी गालियां निकालते हुए खटीकडे कहकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए अपने साथ लाये लोहे के सरिये एवं डंडों से प्रार्थी को जान से मारने की नियत से प्रार्थी पर हमला कर दिया। मुलजिम बली शेर ने प्रार्थी के सिर पर लोहे के सरिये से वार किया व अन्य मुलजिमानों ने प्रार्थी के साथ लकड़ियों व हाथों से मारपीट की। प्रार्थी के दोस्त प्रेम खटीक ने प्रार्थी का बीच बचाव किया तो उसके साथ भी उक्त मुलजिमानों ने मारपीट की। मुलजिमान ने प्रार्थी को अपने आपके के बीच बचाव के लिए भागने पर पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए वापस होटल के अन्दर ले गये प्रार्थी के शरीर पर पहने हुए कपडे फाड़ दिये। मुलजिमान द्वारा प्रार्थी के साथ की गई मारपीट से प्रार्थी के सिर व शरीर पर जगह व जगह चोटे आई व प्रार्थी के दोस्त प्रेम के भी जगह व जगह चोटे आई है। पूर्व मे भी उक्त मुलजिमान द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट की घटना कारित की है जिससे उनके हौंसले बुलन्द है।

पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा धारा 143, 341,‌ 323, 307 भादस व 3 (1) (R) (S), 3(2) (Va) SC/ST ACT के बकुवे मे आना पाया जाने से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी के जिम्मे किया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES