नारायणपुर । स्मार्ट हलचल| थानागाजी के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित हाईटेक कोचिंग संस्थान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा नशा एवं मादक द्रव्य के रोकथाम विषय पर जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन कर युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। एथलेटिक्स कोच सुरेश चौधरी ने महिलाओं को चुप्पी तोड़ो सयानी बनो के तहत जागरूक रहने एवं राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नशा व्यक्ति का नाश करता है इसलिए नशे से दूर रहकर हर व्यक्ति को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान आवश्यक है जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि महिलाएं चाहे तो अपने-अपने घरों में जो व्यक्ति नशा करते हैं उनको जागरूक करके नशा छुड़ाने में अहम योगदान होता है। कोचिंग संचालक सुनील जांगिड़ ने कहा कि संस्था के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय एवं समाज हित में किया जा रहा है। हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर नशा मुक्त होकर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर अपने क्षेत्र गांव आदि में अच्छे कार्य में योगदान करें। इस मौके पर रतनलाल मीणा, पंकज मीणा, कमलेश सैनी, कविता शर्मा, सपना पिंवाल, प्रीति शर्मा, वर्षा मीणा, मोनिका, शालू सैनी, खुशबू वर्मा, रवीना शर्मा, रामोतार जाट सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।













