धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा l आज भीलवाड़ा युवा कांग्रेस द्वारा जिला उपाध्यक्ष किशन चोधरी के नेत्तत्व में किसान आंदोलन में शहीद सभी किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए करने के बाद प्रत्येक शहीद किसान के नाम एक दिया जलाकर आज शाम 6 बजे 6 मिनट के लिए मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करी जिला उपाध्यक्ष किशन चोधरी, शहर कांग्रेस महासचिव निसार सिलावट, शंकर जाट, भँवर जाट, नारायण गाडरी, अशफाक कुरैशी, भुरा कुरैशी, सराज सिलावट, बबलु मोहन जाट महेंद्र आचार्य नारायण गुर्जर जगदीश गाडरी हरीकिशन गाडरी आदि युवा किसान कार्यकर्ता मोजुद थे l