वक्ताओं ने विद्यार्थियों को करियर से संबंधित दिया उचित मार्गदर्शन
आसींद । युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर आसींद कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर मेला 2024 का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को करियर से संबंधित जानकारियां आए हुए वक्ताओं के द्वारा प्रदान की गई वही इस मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके जीवन निर्माण हेतु निर्णय लेने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करना है अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए मुख्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दसवीं के बाद एवं 12वीं कक्षा के बाद अपना करियर चुनने के लिए अलग-अलग प्रकार के सुनहरे अवसरों के बारे में जानकारियां प्रदान की वही आए हुए अतिथियों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य मीना प्रतिहार के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया वहीं वक्ताओं को मोमेंटो भेंट किए गए|कार्यक्रम में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के बाद छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर संबंधी विकल्प चुनने के लिए बैंकिंग शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों में जाने के लिए प्रेरित किया गया वहीं कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सेन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक मैनेजर विक्रम सिंह, कोरियोग्राफर वीणा कुमारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित सुराणा, सहित कई वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम के दौरान आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, कैंब्रिज आईटीआई के निदेशक दिनेश साहू, गोपाल सिंह चुंडावत, परशुराम सोनी, मनोहर सिंह चुंडावत ऋतुराज सिंह सिसोदिया,सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।