भीलवाड़ा । पिछले दिनों 5000 युवा मित्रों को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से हटा दिया गया जो सरकार की जानकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे। इस संबंध में युवा मित्रों ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी को भीलवाड़ा में ज्ञापन सोंपा। इसी बीच युवा मित्र भीलवाड़ा के सांवरमल जाट, इरफान मीर, विक्रम, लखन, गजराज सिंह कानावत, रिजवान कानू, दर्शना चौहान, मीना यादव, पूजा पुरोहित आदि मौजूद थे।