रायपुर l
भाजपा ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है । भाजपा युवा मोर्चा रायपुर मण्डल महामंत्री दिलखुश राव सुरास ने बताया कि 20 फरवरी को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित होगा । उसकी तैयारियों को लेकर कल दिनांक 13 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर बैठके होगी । उन्होंने बताया कि कल 13 फरवरी को 4 ग्राम पंचायतो की बैठके रखी गई है । जो नाथड़ियास ग्राम पंचायत में 1 बजे, सगरेव ग्राम पंचायत में 2.30 बजे, थला ग्राम पंचायत में 4 बजे और बागोलिया ग्राम पंचायत में 5.15 बजे रखी गई है ।
मण्डल स्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर बैठके कल से
