पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपहरण और मारपीट करने का मामला सामने आया है। शहर के रामप्रसाद लढ्ढा नगर से बुधवार शाम एक युवक को कार ओर बाईक से आए चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया ओर बाद में बदमाशो ने गुवारड़ी नाले के समीप जंगल में ले जा कर युवक के साथ डंडों से हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद युवक को बदमाश वही छोड़कर फरार हो गए । युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दस्तयाब कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वही अपगरणकर्त सीसीटीवी में कैद हो गए । घायल कोटडी थाना क्षेत्र के सिंह जी का खेड़ा निवासी सुनील पिता गोपाल लाल गुर्जर ने जिला अस्पताल में बताया कि बुधवार शाम को वह राम प्रसाद लड्ढा नगर में स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़ा था इसी दौरान कन्हैया लाल गुर्जर निवासी सिंह जी का खेड़ा,जीवन पिता भोजराज गुर्जर निवासी सिंह जी का खेड़ा, ईश्वर पिता भोजराज गुर्जर एक अन्य युवक अल्टो कार से आए ओर जबरन उसे कार में बैठाकर वहां से के गए।फिर उसे गुवारड़ी नाले के समीप जंगल में ले जा कर डंडों से ताबड़तोड हमला किया। ऑफिस मालिक की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस तुरंत एक्शन मोड आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और युवक की लोकेशन ट्रेस करती हुई गुवारड़ी नाले के समीप जंगल पहुंची, जहां युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला।पुलिस ने बताया कि पुलिस जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए।पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओ की तलाश शुरू कर दी।