करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के खमानपुरा गांव में लड़ाई झगड़ा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि गस्त के दौरान अभय कमाण्ड सेंटर से सूचना मिलने पर रघूनाथपुरा पहुंचे जहां पर भगवान तेली ने बताया कि खमानपुरा में मेरे घर पर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं जिस पर मौके पर पहुंचे तो जहां एक व्यक्ति जितेन्द्र गुर्जर मदन तेली मरने मारने की धमकी दे रहा था जिस पर समझाया मगर नहीं माना जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।