भीलवाड़ा । सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर गलत टिप्पणी करना युवक को काफी महंगा पड़ा । विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया की जावेद अली पुत्र मोहम्मद इरफान कुरैशी निवासी राजनगर थाना विजयनगर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर 22 तारीख को पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर हिंदू समाज और संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है । युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में विवादित टिप्पणी की थी । मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया और आरोपित गैर सायल जावेद को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया ।