भीलवाड़ा । आसींद में एक युवक का शनिवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला । भीलो का खेड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक सांवर भील पारिवारिक संपत्ति के विवाद से परेशान होकर मोबाइल टॉवर पर जा चढ़ा और प्रदर्शन करने लगा । सूचना पर मौके पर पहुंची आसींद पुलिस ने युवक को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन युवक नही माना और ढाई घंटे तक टावर पर ही बैठा रहा बाद में जब युवक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया तो खुद ही नीचे उतर आया उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । वही यही युवक पहले भी परिवार वालो पर उसकी संपत्ति उसे नही देने का आरोप लगाकर दो बार टॉवर पर चढ़ा था ।