पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पारोली थाना क्षेत्र के भगवानपुरा में एक अजीब सी घटना सामने आई है।जहां एक युवक सल्फास खाने के बाद परिजनों को नींद से उठाता है और बोलता है कि मुझे बचा लो में मरना नहीं चाहता , जीना चाहता हु । मगर युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । पारोली थाने के हेड कांस्टेबल रणवीर ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुरा में रहने वाला सरदार पिता विजय सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष ने अपने माता पिता के सोने के बाद बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि अज्ञात कारणों के चलते सल्फास का सेवन कर लिया। रात करीब 2 बजे युवक की हालत बिगड़ने पर उसने परिजनों को उठाया और बोला कि मैंने सल्फास की गोली खा ली। मुझे बचा लो में मरना नहीं चाहता जीना चाहता हु।फिर परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए पहले शाहपुरा अस्पताल ले गए,जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने बताया कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है फिलहाल इसके कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं।पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।


