पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के माता जी का खेड़ा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।सदर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सुवाणा में स्थित माता जी का खेड़ा में एक युवक ने फांसी लगा ली।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।जहां एक युवक फंदे से लटका हुआ था, पुलिस ने शव की फोटो ग्राफी और वीडियो ग्राफी कर शव को फंदे से नीचे उतारा।वहां मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का नाम किशन पिता भगवान लाल बलाई उम्र 23 वर्ष है।युवक फैक्ट्री में कार्य करता था।रात को खाना खा कर वह अपने कमरे में सोने चला गया।जब सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन से जगाने के लिए कमरे में गए,तो युवक कमरे में फंदे के सहारे लटका हुआ था।परिजनों की चीखपुकार सुनकर आस पास के लोग भी आ गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी यह सामने नहीं आया है कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।