भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया । पुलिस कारणों के जांच में जुटी है । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा में 24 वर्षीय अशोक बलाई ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली । घर का एक मात्र चिराग बुझ जाने से घर में कोहराम मच गया और परिजनों के साथ चित परिचितो में शोक की लहर दौड़ पड़ी । सूचना पर पहुंची आसींद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । युवक ने ऐसा भयानक कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।