भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
अपने ही घर के कमरे में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।घटना के दौरान युवक घर पर अकेला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भिजवाया। मृतक के परिजनों द्वारा युवक को लगातार फोन किया जा रहा था लेकिन उसने फ़ोन रिसीव नहीं किया । परिजनों ने अपने एक परिचित को मृतक के घर जानकारी लेने भेजा, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतक युवक की चप्पल और उसकी बाइक घर के बाहर थी। पड़ोसियों और परिचित ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां उन्हें यह युवक मृत अवस्था में मिला। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है मूलत आसींद थाने के दूदिया गांव और हाल बालाजी नगर में रहने वाला नरेश पिता मदनलाल सुथार ( 25 ) अपने ही घर के कमरे में मृत पाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे उसे गुरुवार को किसी परिवारिक कार्य के लिए लगातार फोन कर रहे थे लेकिन वो फोन रिसीव नहीं कर रहा था और फिर थोड़ी देर बाद उसका फोन बंद आने लगा। इस पर उन्होंने गुरुवार शाम को भीलवाड़ा में रहने वाले अपने एक परिचित गोपाल को फोन किया और उसे नरेश के घर जाकर उसे देख कर आने को बोला। गुरुवार रात को करीब 8 बजे गोपाल जब नरेश के घर गया तो कमरे के बाहर उसकी चप्पल थी उसकी बाइक भी घर के बाहर ही खड़ी थी। दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो गोपाल ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा तो वहां उसे नरेश मृत हालत में मिला। गोपाल ने पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि टेलीफोन पर एक युवक के कमरे में मृत पाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो युवक मृत पड़ा था। इसे पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया । घटना के दौरान मृतक अपने घर पर अकेला था उसकी पत्नी पिछले 5-7 दिन से अपने पीहर गई हुई थी। मृतक ने दो दिन पहले बुधवार को अपने बड़े भाई को गांव में फोन करके 100 रुपये अपने अकाउंट में ऑनलाइन मंगवाए थे। मृतक को किसी तरह की कोई परेशानी होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।