करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र चिलेश्वर गांव में एक युवक पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 3 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि चिलेश्वर गांव में अवैध रूप भाला से बजरी भर रहे टैक्टर को ग्रामीणों ने रोका तो बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गांव के ही सुरेश गुर्जर,राजु भील, जेठू भील को इस मामले में गिरफ्तार किया ।