Homeभीलवाड़ायुवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पांच गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त

युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पांच गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त

भीलवाड़ा । शंभूगढ़ थाना पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने और उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने सांगणी निवासी युवक ओमप्रकाश गुर्जर के साथ मारपीट कर उस पर सरिए और लाठियो से हमला कर दिया था और पिस्टल लहराई थी । पुलिस ने इस मामले में आरोपी गजेन्द्र गुर्जर, ईश्वर लाल गुर्जर, चेतनसिह चुण्डावत, पवन गिरी उर्फ शम्भुगिरी गोस्वामी, राजु उर्फ राजेन्द्र गुर्जर को गिरफतार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह के आदेशानुसार संगठित अपराधो के विरूद्व जारी अभियान के तहत राजेश आर्य ,आर.पी.एस. पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व जितेन्द्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी गुलाबपुरा के सुपरविजन में मोतीलाल उनि थानाधिकारी थाना शम्भूगढ मय टीम द्वारा संगठित रूप से अपराध कारित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । 17 अक्टूबर को को प्रार्थी ओमप्रकाश पिता धर्मा गुर्जर निवासी सांगणी पुलिस थाना शंभुगढ जिला भीलवाडा ने कैलाश गुर्जर पिता धर्मा गुर्जर निवासी सांगणी थाना शम्भूगढ, गजेन्द्र पिता धर्मा गुर्जर निवासी सांगणी थाना शम्भूगढ त॰ अण्टाली, राजू गुर्जर पिता नारायण गुर्जर निवासी भीमलत थाना शम्भूगढ त॰ अण्टाली, पप्पू गिरी पिता शम्भू गिरी निवासी भैरुखेडा (लावडा खेडा), सुरेश गिरी पिता किशन गिरी निवासी भैरुखेडा, देवा पिता नारायण गुर्जर निवासी भैरुखेडा, देवा पिता मेवाराम गुर्जर निवासी बारणी , पवन गुर्जर पिता नामालूम निवासी मोटरास, ईश्वर गुर्जर पिता शम्भूलाल गुर्जर निवासी दौलाखेडा और 3-4 अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी थी जिसमे बताया की 17 तारीख की शाम को प्रार्थी बालाजी का खेडा बरसनी रोड पर उसकी मोटरसाईकिल का पिंचर निकलवा रहा था तभी सभी आरोपी हम सलाह होकर आये और बीना कोई कारण लाठी सरिए और स्टिक से उस लार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसके शरीर पर काफी चोटे आई और उसका एक पैर टूट गया तभी आरोपी गजेन्द्र गुर्जर ने पिस्टल निकालकर फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन पिस्टल चली नही चिल्लाने पर सभी आरोपी अपनी गाडीयो में बैठ कर फरार हो गये आरोपियों के पास बिना नम्बरी गाडीयां काले रंग की वेन्यु जिस पर गोस्वामी लिखा हुआ है और एक स्कॉर्पियो काले रंग की थी जिसे उसके उपर चढाने की कोशिश की । आरोपी किसी गैंग का संचालन भी करते है लोगो को डराते धमकाते है जिससे काफी लोग डरे हुए हैँ। उक्त रिपोर्ट के आधार कर पुलिस ने मामका दर्ज कर जांच शुरू की
ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ओमप्रकाश का मेडिकल मुआयना कराया गया और मौका तस्दीक करवाई व प्रार्थी और अन्य गवाहो के बयान लिये और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । गिरफतारशुदा आरोपियों का मोबाईल डाटा खंगाला गया । घटना में प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो को जप्त किया । आरोपियों द्वारा अवैध गतिविधियो (काम) से अर्जित अवैध सम्पति के कागजात व राजस्व रिकाॅर्ड भी प्राप्त किया । गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों की सरेआम पैदल परेड करवाई गई । टीम में सत्यनारायण हैडकानि, भंवरलाल, चेतनराम ( विषेश योगदान ), मनोहर लाल, केसाराम ( विषेश योगदान ), राजेन्द्र प्रसाद, दीपक और दिनेशचंद थाना शंभुगढ शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES