मंगरोप।हाल ही में युवक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस नें एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।हमीरगढ थानाधिकारी दिलीप सिह के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र में हाल ही में युवक पर हुये जानलेवा हमले मे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।अमरपुरा निवासी राहुल जाट नें दी रिपोर्ट के अनुसार 30-31मई की मध्यरात्री मे राहुल का भाई प्रहलाद जाट अपने दोस्तो शंकर लाल जाट,रतन लाल जाट के साथ स्वरूपगंज चौराये पर बैठा था तब ही पुरानी रंजीश के चलते गोपाल गुर्जर,गोविन्द गुर्जर,राजु गुर्जर,भैरू गुर्जर व अन्य गाडी लेकर आये और प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट कर उसके दोनो पैर व हाथ फैक्चर कर दिये।थाना पुलिस नें रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया कर दिया।टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व मे ही घटना मे शरीक 04 अभियुक्तगण गोपाल गुर्जर पिता कूका गुर्जर निवासी
दोला जी का खेड़ा,जिला चितौडगढ,गोविन्द पिता नारायण गुर्जर निवासी देवदा जिला चितौडगढ,सीताराम पिता शंकर लाल गुर्जर निवासी गुवारडी जिला भीलवाडा,बाबुलाल सेन पिता राजुलाल सेन निवासी श्रीरामनगर गुवारडी आदि को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।पुलिस नें सोमवार को एक और आरोपी राजुलाल पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 29 वर्ष निवासी दोला जी का खेड़ा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया है।राजुलाल गुर्जर पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ मे हिस्ट्रीशीटर होकर अभियुक्त के विरूद्ध मंगरोप पुलिस थानें में मारपीट व हत्या के प्रयास के दो प्रकरण दर्ज है तथा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ पर अभियुक्त के विरूद्ध लुट पाट मारपीट के 06 प्रकरण दर्ज होकर अभियुक्त के विरूद्ध कुल 08 प्रकरण दर्ज है ।