Homeभीलवाड़ायुवक का अपहरण कर गंभीर मारपीट करने के मामले में तीन वांछित...

युवक का अपहरण कर गंभीर मारपीट करने के मामले में तीन वांछित गिरफ्तार

भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने अपहरण की वारदात के सम्बन्ध मे बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र सर्कल के समेलिया फाटक के पास युवक का अपहरण कर गंभीर मारपीट करने में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । कोतवाल सुनील चौधरी के अनुसार इस मामले में आरोपी धन्नालाल जाट, शंकरलाल जाट व राधेश्याम जाट को किया गिरफ्तार है । एसपीपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील चैधरी के नेतृत्व में वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के लिए टीम का गठन किया और आरोपियों को पकड़ा । दिनांक 18.09.2025 को एक रिपोर्ट प्रार्थी रामलाल पुत्र मांगी लाल उम्र 60 साल निवासी माधोपुर, पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा ने की पेश की ओर बताया की मेरा पुत्र लक्ष्मण जाट जो रीको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज में फैक्ट्री में काम करता है जो शाम को 6 बजे छूटता है दिनांक 17.09.2025 को शाम करीब 6 बजे घर आते समय मेरे बेटे को धनराज जाट पिता भेरु जाट निवासी बन का खेड़ा ने फोन कर मेरे बेटे लक्ष्मण को मिलने की कहा कालू लक्ष्मण को समेलिया फाटक छोड़कर चला गया कुछ देर बाद धनराज जाट व अन्य तीन व्यक्ति एक बिना नंबरी सफेद कार में बैठकर आए और मेरे लड़के को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सरिया गुप्ती लाठी व फेट से गंभीर मारपीट की जिससे उसके चारों हाथ पैर टूट गए और सर पर भी गंभीर चोटें लगी मेरे लड़के के साथ गंभीर मारपीट कर मृत समझकर समेलिया स्कूल के पास पटक कर चले गए मेरे पास रात को फोन आया कि तुम्हारे लड़के के साथ मारपीट की गई है और समेलिया स्कूल के पास पड़ा है यह फोन मुझे पुलिस ने किया और कहा कि इसको अस्पताल ले कर जा रहे हैं आप भी वही पहुंचे उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी धन्नालाल जाट, शंकरलाल जाट व राधेश्याम जाट को गिरफ्तार किया गया। टीम में सुनील कुमार थानाधिकारी, सत्यकाम सिह एएसआई थाना, कॉन्स्टेबल रज्जाक मोहम्मद , विनोद कुमार, अजय कुमार शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES