बिजौलिया। हर छोटी छोटी बात पर मामूली विवाद पर झगड़े मारपीट और छूरे चलना भीलवाड़ा में आम बात हो गई है । यहां अब एक ऐसा मामला सामने आया है बिजौलिया थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव से जहां एक युवक की कोई गलती नही होने के बावजूद उसे सजा भुगतनी पड़ी और वो सजी दी तीन बदमाश युवकों ने । हुआ यूं की इंद्रपुरा गांव में एक होटल पर चांद जी का खेड़ा निवासी अमित सेन खाना खा रहा था, उस दौरान वही पास बैठे तीन युवक विक्रम शर्मा, गणेश लोहार और सतीश सुथार भी खाना खा रहे थे । खाना खत्म होने के बाद इन तीनों युवकों ने खाने और पैसे का बिल अमित से वसूलना चाहा लेकिन पैसे नहीं होने की बात कहकर उसने युवकों को मना कर दिया । जिसके बाद आरोपी हाथापाई पर उतर गए और तेश में आकर मारपीट शुरू कर दी और पीड़ित के सिर पर बीयर की बोटल दे मारी जिसके कारण युवक के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया । इस दौरान होटल संचालक और वहां मौजूद कामदारो ने बीच बचाव किया जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले । युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी किया जानलेवा हमला, शराब और खाने के पैसे मांगने पर मना किया तो आग बबूला हुए तीन युवक
RELATED ARTICLES