भीलवाड़ा । शहर में बुधवार को नीम के पेड़ से लटकती एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई । मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है युवक की लाश की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिससे हड़कंप मच गया । वही कुछ लोगो ने लाश को पेड़ से लटकता देख प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और परिजनो को सूचना दी । मृतक युवक की शिनाख्त दीपक गंगवाल के रूप में हुई । परिजनो की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया । युवक कैसे यहां पहुंचा यह आत्महत्या है या कुछ और, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है । घटना स्थल से भी पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए । युवक ने अगर आत्महत्या की है तो किन कारणों के चलते ऐसा किया इसका भी पता लगाया जा रहा है । फिलहाल मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है और परिजनो चित परिचितों से पूछताछ जारी है ।













