पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाणा रोड पर एक युवक की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । गंगरार थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकर पिता रूपा माली जो की कादीसहाना थाना शाहपुरा का निवासी है।शंकर ने कल रविवार दोपहर करीब 1 बजे थाना क्षेत्र के सोनियाणा रोड पर हाइवे पर वाटर पार्क के समीप अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया । जिससे युवक की हालत बिगड़ गई और वह वही अचेत हो गया। युवक को सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां रात करीब 11 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू करी।
पुलिस का कहना है कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है फिलहाल इसके वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आए हैं,पुलिस मामले की जांच कर रही है।


