Homeभीलवाड़ायुवाओं की आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए आयोजित किया गया सेन...

युवाओं की आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए आयोजित किया गया सेन युवा सम्मेलन

भीलवाड़ा । सेन समाज युवा सम्मेलन शनिवार सायंकाल नारायणी धाम सेन समाज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें सेन समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम नारायणी माता-संत श्री सेनजी महाराज की पूजा करके दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद सेन समाज से आए हुए युवाओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए विचारों और सपनों को साझा किया स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं के बारे में कहा था कि जिधर युवा चलेगा, उधर देश चलेगा, और युवा जैसा चाहेगा, वैसे ही समाज चलेगा यह विचार सेन युवा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष विकास सेन,पांसल द्वारा प्रस्तुत किए साथ हि कहा कि सेन युवा एकता मंच युवाओं को व्यापार,राजनीतिक क्षेत्र में तन,मन,धन से सहयोग करने के लिए तैयार है भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यशोवर्धन सेन ने युवाओं से संगठित होकर एक दिशा और एक सोच के साथ मिलकर चलने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि देश आज युवाओं के भरोसे है और समाज को सही दिशा और दशा बदलने के लिए युवाओं को प्रयास करने चाहिए बनेड़ा क्षेत्र से आए युवा अश्विन ने युवा शक्ति का आव्हान करते हुए एक कहा कि यदि हम किसी भी कार्य की योजना संगठित होकर बनाते हैं, तो हमारी शक्ति और प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है नारायणी धाम सेन समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित सेन ने सेन समाज से एक महत्वपूर्ण आग्रह किया जिसमें उन्होंने समस्त सेन समाज से नारायणी धाम स्थान से जुड़ने का आग्रह किया है। इस आग्रह का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिससे सेन समाज के सदस्य एकजुट होकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए काम कर सकें अंत में राष्ट्रीय नाई महासभा ने कार्यकारणी विस्तार करते हुए दिनेश सेन,कांदा भीलवाड़ा को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया वह राष्ट्रीय सेन समाज युवा संगठन ने यशोवर्धन सेन,भीलवाड़ा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया इस सूचना से समस्त सेन समाज भीलवाड़ा मे हर्ष का माहौल है इसी कड़ी में सेन युवा एकता मंच ने मनोनीत पदाधिकारियों का गौरव का प्रतीक भगवा दुपट्टा वह माला पहना कर सम्मान किया, आयोजन की सफलता के लिए महादेव सेन,पांसल ओर सुनील सेन,गुलमंडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके मार्गदर्शन ओर सहयोग से आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई और सफलतापूर्वक आयोजन किया गया सम्मेलन में भाग लेने वाले युवाओं की सूची इस प्रकार है मुकेश सेन बोराणा पार्षद प्रतिनिधि, दिनेश सेन उपरेड़ा, गोपाल सेन पांसल, अशोक सेन रमाविहार, शंभू सेन गुंदली, विनोद सेन भीलवाड़ा, अश्विन सेन बनेड़ा, गौतम सेन आज़ाद नगर, सत्यनारायण सेन भीलवाड़ा, मोहित सेन गुलमंडी, चंद्रप्रकाश सेन गुलमंडी, दिनेश सेन, रवि सेन जवाहर नगर, सनी सेन, लकी सेन, अभिषेक सेन पांसल, अजय सेन पांसल, अमन सेन पांसल, मुकेश सेन पांसल, लखन सेन, विशाल सेन, सुरेश सेन जूनावास,महावीर सेन कपिल सेन वकील कॉलोनी, एडवोकेट प्रेम सेन, लक्की सेन शास्त्रीनगर, लखन सेन, भरत सेन, राजकुमार सेन HBR, भेरू सेन HBR, अभिषेक भाटी, दिलीप सेन HBR, अंकित सेन पुर, पुष्पेंद्र सेन जुनावास, चीकू सेन सालरा, पवन सेन,विशाल सेन कोटड़ी, रामकुमार सेन,राजेश सेन सालरा, महावीर सेन सालरा, विश्वास सेन और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे !

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES