करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे में राह चलती युवती के मुंह पर बाइक सवार शराबियों ने मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया जिससे उसके 4 दांत टूट गये । थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कस्बा निवासी लेहरू लाल रेगर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बेटी सुमन रात करीब 8 बजे बीज गोदाम से छतरी चौराहे की ओर जा रही थी। पिछे से रेह निवासी तेजू गुर्जर व उसके दो अन्य साथी तेज गति से बाइक लेकर आये ओर सुमन के मुंह पर जोरदार मुक्का मार कर भाग गए वहीं सुमन के 4 दांत टूट गये हाथ पैर पर चोट आई । पुलिस ने लेहरू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। वहीं इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार कर रहे हैं ।