भीलवाड़ा । मंगरोप थाने में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई है । युवक मानसिक रूप विक्षिप्त है युवक 11 नवंबर से लापता है जो मंडपिया स्टेशन से कही चला गया है । राहुल कुमार निवासी श्री राम नगर गुवाहाटी ने बताया कि उसका भाई हरिओम जाटव उम्र 26 वर्ष निवासी श्री राम नगर गुवाहाटी उसकी दिमागी हालत सही नहीं है और वह 11 नवंबर 2025 को शाम 4:00 बजे मंडपिया स्टेशन से कही निकल गया । जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन वह अब तक नहीं मिला है । इस युवक के बारे में किसी को जानकारी मिले तो वह मंगरोप थाने में संपर्क कर सकता है ।


