मंगरोप।राउप्रावि गुर्जरवाड़ा केकड़ी की मेजबानी में 16 से 21 जनवरी तक आयोजित 69वीं 14 वर्षीय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया।इस गौरवशाली उपलब्धि में हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के खैराबाद निवासी युवराज सिंह राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जेबीडिएन शिक्षण संस्थान,उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराबाद में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र युवराज ने छात्र वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम ने मजबूत प्रतिद्वंद्वी उड़ीसा को पराजित कर पहली बार राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।इस ऐतिहासिक सफलता पर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी,सचिव मायाकांत शर्मा,पूर्व सचिव केसर सिंह बल्ला सहित संपूर्ण भीलवाड़ा जिला खो-खो संघ की ओर से युवराज एवं टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरधारी लाल कुमावत एवं खो-खो प्रशिक्षक कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि युवराज के बुधवार को खैराबाद लौटने पर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहा।देर शाम ग्रामवासियों व खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे,आतिशबाजी और भव्य विजय जुलूस के साथ स्वर्णिम सफलता का जोरदार स्वागत कर युवराज का उत्साहवर्धन किया।युवराज की इस उपलब्धि से न केवल खैराबाद बल्कि पूरे भीलवाड़ा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।













