लुसाका (ज़ाम्बिया): ज़ाम्बिया के कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो लगभग ₹17 करोड़ (2.3 मिलियन डॉलर) नकद और ₹4 करोड़ (5 लाख डॉलर) के सोने के साथ दुबई जाने की कोशिश कर रहा था. यह कार्रवाई राजधानी लुसाका के केनेथ कौंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई.
ड्रग एनफोर्समेंट कमीशन (DEC) के मुताबिक, 27 वर्षीय आरोपी को एक संयुक्त एजेंसी टीम ने उस वक्त रोका जब वह दुबई जाने वाली उड़ान पकड़ने वाला था. तलाशी के दौरान उसकी सूटकेस से $2,320,000 (लगभग ₹17.07 करोड़) नकद और सोने के सात टुकड़े बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत $500,000 (लगभग ₹4.22 करोड़) बताई जा रही है.
जाम्बियाई मीडिया ने बताया है कि नोटों के बंडल रबर बैंड से बांधकर एक काले बैग में रखे गए थे। इसके बाद उस बैग को एक बड़े सूटकेस में डाला गया था। DEC ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। DEC ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए उनको पकड़ा जाएगा।