भीलवाड़ा । टीकाकरण के जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ तथा शिव शिक्षा समिति के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौलिया में समाज के प्रभावशाली सहयोगियों (इन्फ्लुएंसर्स) की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
बिजौलिया ब्लॉक से आए सामाजिक, धार्मिक और सामुदायिक प्रतिनिधियों को टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, टीकारण के प्रति झिझक व भ्रांतियाँ दूर करने और कार्यक्रम की स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे टीकाकरण से हिचकिचाने वाले परिवारों तक एक भरोसेमंद कड़ी बनें।
यूनिसेफ जीरो डोज परियोजना के राज्य समन्वयक श्री कुमारिल मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम देश में 11 जानलेवा बीमारियों की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ. अंसार खान, जिला समन्वयक सुरेन्द्र सोनी, गोविंद सिंह , संगीता धाकड़, विक्रम गुर्जर, देवीलाल सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


