लाखेरी -स्मार्ट हलचल/सोमवार को सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने शहर के जिक जेक डेम का अवलोकन किया। शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर सहायक अभियंता की अनुशंसा पर सोमवार को सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता तनय कुमार श्रीवास्तव ने जिक जेक डैम का अवलोकन किया। इस दौरान श्रीवास्तव ने डेम की गहराई, चतुर्थ सीमा, डेम की सौंदर्यकरण को लेकर अवलोकन किया। वही कनिष्ठ अभियंता तनय कुमार ने बताया की सहायक अभियंता के निर्देश पर डैम का अवलोकन कर डैम की गहराई को बढ़ाने, डैम की चारो तरफ की पाल तथा डैम की कमजोर दीवार को सुदृढ़ करने तथा गूनिटिंग के कार्य को लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए है। शीघ्र ही डैम की गहराई बढ़ाने, चार दिवारी पर मिट्टी भराव, गुनिटिंग तथा सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा। इस दौरान डैम के आस पास हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार द्वारा सीमा ज्ञान कर अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा।