मांडल । जिंदल माइंस के कर्मचारियों पर जानलेवा हमले के आरोप में तीन जने गिरफ्तार हुए है । थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया गत 14 जून को प्रार्थी संजय चौधरी जनरल मेनेजर RLR ईन्फा विजन प्राईवेट लिमिटेड जिन्दल शॉ लिमिटेड ने रिपोर्ट पेश की ओर बताया की महेन्द्र माली व अन्य आठ दस व्यक्ति जिंदल माईनिंग लीज एरिया में अवैध रुप से प्रवेश करके हमारे स्टाफ के साथ गाली गलौच व मारपीट करके काम रुकवाने लगे एवं एक क्रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया। पूर्व में भी महेन्द्र माली व इसके साथी काम बन्द करवा कर नाजायज राशि की मांग करते थे, तथा रूपये नहीं देने पर मारपीट कर चुके हैं आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस मामले में थाना पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों महेंद्र माली पिता कन्हैया लाल माली उम्र 25 साल निवासी जालिया नरेश माली पिता गोपाल नाली उम्र 22 साल निवासी महुआ खुर्द ललित मेवाडा पिता सुरेश मेवाडा उम्र 22 साल निवासी बडला को गिरफ्तार किया गया।